src='https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=G-892JG4KGS4'/> स्थानान्तर 2021 आवेदन पत्र केवल On-Line हि मान्य होगे

स्थानान्तर 2021 आवेदन पत्र केवल On-Line हि मान्य होगे

म०प्र० कोषालयीन संवर्ग के तृतीय/चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को वर्ष 2021 में स्थानान्तर हेतु प्रस्तुत आवेदन पत्र को On-Line द्वारा प्रस्तुत करने के संबंध में।



राज्य सरकार ने ट्रासन्फर पालीसी २०२१ जारी की है मध्य प्रदेश मे स्थाण्नतरण १ जुलाई २०२१ से ३१ जुलाई २०२१ तक होना है

आयुक्त, कोष एवं लेखा खण्ड ने पत्र के माध्यम से स्पष्ट किया हैं-

आयुक्त, कोष एवं लेखा खण्ड-अ पंचम तल पर्यावास भवन, भोपाल।

E-MAIL.dta_addirector1@mptreasury-gov.in phone:0755-2676024

भोपाल, दिनांक 02/07/2021 क्रमांक/टी.सी.एस. स्था/2021/

1- समस्त संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा म०प्र० 2- समस्त कोषालय अधिकारी

स्थानान्तरण के सम्बध में अधिक जानकरी के लिये इस पोस् को पूरा पढे


एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (आईएफएमआईएस) शासकीय सेवक द्वारा स्थानाांतरण के लिए आवेदन देने सुविधा


2-नई स्थानान्तर नीति में स्थानान्तर हेतु आवेदन पत्र Off Line में स्वीकार नहीं किये जायेगें। स्थानान्तर हेतु On-Line में प्राप्त आवेदन पत्रों को On-Line प्रक्रिया के अनुसार स्थानान्तर किया जावेगा।


स्थानान्तरण के सम्बध में अधिक जानकरी के लिये इस पोस् को पूरा पढे


कोषालयीन संवर्ग के तृतीय/चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को वर्ष 2021 में स्थानान्तर हेतु निर्दश

स्थानान्तरण के सम्बध में अधिक जानकरी के लिये पीडीएफ डाउनसोड करने यहा क्लिक किजिये

आप अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित करे कि जो कर्मचारी स्थानान्तर हेतु इच्छक हो उन्हें निर्देशित करे कि निम्न लिंक पर दिनांक 10-07-2021 तक आवेदन करें। Off Line आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें।


एक टिप्पणी भेजें

4 टिप्पणियाँ

  1. शिक्षा विभाग की स्थानांतरण नीति कैसी एवं कब तक होंगे ।

    जवाब देंहटाएं
  2. कैसे करना है आवेदन स्थानांतरण का कृपया प्रक्रिया को समझाएं IFMS portal login करने के बाद वहां केवल beo ऑफिस का ही चयन होता है संस्था का चयन कैसे करें

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Same here , I think this is for inter-dependental transfer not for same department.
      And how to select our bco code.

      हटाएं

(क्या आपने इस पोस्ट पर अपना COMENT किया हें यदि (नही ) तो अभी करें। आपके विचार सार्वजनिक हैं।
धन्यवाद )