src='https://www.googletagmanager.com/gtag/js?id=G-892JG4KGS4'/> mp teacher transfer news today राज्य स्तर स्थानांतरण होने वाले कर्मचारी होगे रिलिव

mp teacher transfer news today राज्य स्तर स्थानांतरण होने वाले कर्मचारी होगे रिलिव



mp-teacher-transfer-news-today



विभागीय स्थानांतरण नीति 2022 अंतर्गत संबंधितों को उनके online digitally signed transfer आदेश Mshiksha Mitra App के माध्यम से उनके Log In ID पर उपलब्ध कराये गए हैं। उक्त के अनुक्रम में संबंधित लोकसेवकों को कार्यमुक्त किये जाने के संबंध में निम्नानुसार आवश्यक निर्देश स्पष्टीकरण जारी किये जाते हैं

संचालनालय संदर्भित पत्र दिनांक 21/10/2022 द्वारा निर्देशित किया गया था कि उन्हें फार्यमुक्त न किया जाए । उक्त निर्देशों में आंशिक संशोधन किया जाता है कि CMRISE विद्यालयों, उत्कृष्ट विद्यालय, मॉडल स्कूलों में कार्यरत चयनित एवं नवनियुक्त Teacher जिनका स्थानांतरण हुआ है उन्हें इस सत्र की समाप्ति तक भारमुक्त न किया जाए। उन्हें शैक्षणिक सत्र 2022-23 समाप्ति उपरांत transferred संस्था के लिए कार्यमुक्त किया जायेगा |

निकायवार वरिष्ठता सूचीयों का एजुकेशन पोर्टल पर डिजिटाईजेसन  दिनांक 30-06-2018 की स्थिति में कार्यरत अध्यापक संवर्ग की Digitization of body wise seniority lists on the education portal of teacher cadre working as on 30-06-2018
  1. शेष सभी Teacher , जिनमें नवनियुक्त Teacher भी सम्मिलित है उन्हें कार्यमुक्त किया जाना सुनिश्चित करें ।
  2. पत्र दिनांक 19/09/2022 द्वारा Education Portal पर शालावार शिक्षकों की पदस्थापना भयतन किये के निर्देश दिए गए थे स्थानांतरण mp teacher transfer news today आदेश जारी करते समय जिले के द्वारा शालाओं में शैक्षणिक अमले की पदस्थापना एवं जानकारी अद्यतन स्थिति के आधार पर ही Online स्थानांतरण की प्रक्रिया सम्पादित की गयी है. अतः किसी भी लोकसेवक को होल्ड पर नहीं रखा जाएगा। राज्य स्तर से जारी होने वाले समस्त स्थानांतरण आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाये |
  3.  mp teacher transfer news today लोक सेवकों की सूची एवं आदेश संबंधित संकुल प्राचार्यो / जिला शिक्षा अधिकारी के लॉग इन में प्रदर्शित होते हैं। अतः समस्त जिला शिक्षा अधिकारी / संकुल प्राचार्य तत्काल सर्वसम्बंधित को कार्यमुक्त किया जाना सुनिश्चित करेंगे ।
  4. समस्त Online स्थानांतरण mp teacher transfer news today आदेशों द्वारा स्थानातरित लोकसेवकों को अनिवार्य रूप से कार्यभार ग्रहण कराना सुनिश्चित किया जाए। कठिनाई की स्थिति में कार्यभार ग्रहण कराने के उपरान्त ही संचालनालय को अवगत कराया जाए
  5. transferred शिक्षकों की कार्यमुक्ति Education Portal के Employee rélleving Order management system (EROMS) के माध्यम से संबंधित संकुल प्राचार्य द्वारा किया जाता है। संकुल प्राचार्य की यह जिम्मेदारी होगी कि संबंधित आवेदक द्वारा अपने Online आवेदन में उल्लेखित किये गए दस्तावेजों का परीक्षण करें एवं परीक्षण उपरांत सही पाए जाने पर भारमुक्त करने की कार्यवाही की जावे। यदि परीक्षण में कोई तथ्य त्रुटिपूर्ण प्रतीत होता है तो उक्त तथ्य को पोर्टल पर स्पष्ट रूप से अंकित करें, ताकि प्रकरण में वरिष्ठ स्तर से निर्णय लिया जा सके
  6. कार्यमुक्त शिक्षकों की नवीन पदांकित संस्था पर कार्यभार ग्रहण की कार्यवाही Education Portal के Employee Joining management system के माध्यम से संबंधित संकुल प्राचार्य द्वारा किया जाना है | संकुल प्राचार्य की यह जिम्मेदारी होगी कि संबंधित आवेदक द्वारा अपने Online आवेदन में उल्लेखित किये गए दस्तावेजों का परीक्षण करें एवं परीक्षण उपरांत सही पाए जाने पर शाळा में उपस्थिति की रिपोर्टिंग की जाए। यदि परीक्षण में कोई तथ्य त्रुटिपूर्ण प्रतीत होता है तो उक्त तथ्य को पोर्टल पर स्पष्ट रूप से अंकित करें, ताकि प्रकरण में वरिष्ठ स्तर से निर्णय लिया जा सके |
  7. संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संकुल स्तर से कार्यमुक्त कार्यभार ग्रहण की प्रगति की प्रतिदिन Online मोनिटरिंग सुनिश्चित करेंगे तथा यह देखेंगे की किसी लोकसेवक को अनावश्यक रूप से भारमुक्त होने से रोका तो नहीं जा रहा है ऐसे प्रकरण यदि वरिष्ठ कार्यालय के ध्यान में लाना आवश्यक हो तो वरिष्ठ कार्यालय के संज्ञान में लाते हुए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें।
  8.  Relieving / Joining Mgmt ग्रहण कराते समय यह सुनिश्चित किया जाये की कोई लोकसेवक जनजातीय कार्य विभाग का न हो। ऐसी स्थिति में उक्त शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण नहीं कराया जाये ।
  9. transferred Teacher mp teacher transfer news today का Online आवेदन करने के बाद शाला का संकुल परिवर्तन हुआ तो संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संकुल स्तर पर समन्वय स्थापित कर transferred Teacher को Relieving / Joining Mgmt ग्रहण कराया जाए |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ